राजकिशोर प्रसाद
अनगड़ा:-संत मेरीस् स्कुल गेतलसूद में सोमवार को उत्तकल कर्राटे स्कूल झारखण्ड ब्रांच के द्वारा इंटर २०२२ का दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधालय के 300 छात्र- छात्राएँ ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप् स्वामी थियोडोर मसकरेनस, विशिष्ट अतिथि उत्तकल कराटे स्कूल झारखण्ड ब्रांच के सीनियर कराटे चैंपियनशिप उप सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय प्रबंधक सिस्टर क्ल्योफी, प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व बेलुन उठाकर सोमवार को उद्धाटन किया ।उत्कल कराटे चैम्पियनशिप के मुख्य जज महादेव गोप, नकुल कुमार यादव ,प्रियंका कुमारी, के द्वारा सफल छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन सर सुनिल एवं मिस सुमन के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बिशप् स्वामी थियोडोर मसकरेनस ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कराटे के प्रशिक्षण से आत्मबल, शारीरिक बल एवं अनुशासन भी सीखने को मिलता है।

अत: यह कराटे प्रशिक्षण सभी छात्र-छात्राओं को सिखना चाहिए।स्कूल प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला ने कहा कि आज के इस युग में कराटे का प्रशिक्षण सभी छात्राओं को प्रशिक्षण लेना चाहिए उससे प्रशिक्षण प्राप्त कर कोई भी छात्राएँ अपनी आत्म सुरक्षा के लिए कर सकती हैं।धन्यवाद ज्ञापन मेडम प्रतिमा के द्वारा किया गया।इंटर हाऊस कराटे चैम्पीयनसीप कार्यक्रम को सफल आयोजन में-कराटे शिक्षक शिक्षिकाएँ ,सर सुनील, अनिल सर ,वंशीधर सर, मेरीयोला, अँजेला, प्रतीमा, एडलिन, एलिस, सुमन , सि. अनीमा, ज्योति आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a comment