
हज़ारीबाग़ शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल ने सत्र 2024 -25 में दसवीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इस सत्र में विद्यालय के कुल 169 परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमे आदित्य गुप्ता (कॉमर्स) 95 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना। जबकि सामिया (साइंस) व ओवैस उल हक (साइंस) ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान और तनिशा परवीन (आर्ट्स) ने 91% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं आठ विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है। 85 से 90 प्रतिशत के बीच 24 विद्यार्थियों का नाम रहा। जबकि 42 विद्यार्थियों ने 80 से 85 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता की पहली सीढ़ी है। विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने विद्यालय की शानदार सफलता के लिए स्कूल के प्राचार्य अरविन्द कुमार, विद्यार्थियों, अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। विद्यालय के कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि सभी सफल विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के धरोहर हैं l उन्होंने आशा व्यक्त कि भविष्य में बच्चे देश का नाम रौशन करेंंगे। विद्यालय के उपप्राचार्य मेराजुल हक, ऐकेडमिक हेड सिस्टर उदया, ऐकेडमिक इंचार्ज मुज़म्मिल हुसैन, वरिष्ठ शिक्षक सादुल हसन, नसीम अख्तर, सय्यद उजैर रिजवी, मनोज कुमार, कुणाल अभिषेक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के इस शानदार सफलता के लिए बीएस राठौर, समाजसेवी बटेश्वर मेहता, सतेन्द्र कुमार दीपक, विकास कुमार गहलौत, नदीम अख्तर, अबरार आलम, सुनील शर्मा, सोनी प्रिया सहित कई प्रबुद्धजनो ने विद्यालय के प्राचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।
Leave a comment