LATEHAR

शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा हजारीबाग जिला समिति की बैठक हजारीबाग स्थित हीराबाग झामुमो कार्यालय में संपन्न हुई.

Share
Share
Khabar365news

इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक मंडली के मुख्य अध्यक्ष श्री संजीव कुमार बेदिया एवं संचालन झामुमो हजारीबाग जिला संयोजक मंडली के सदस्य श्री नीलकंठ महतो ने किया !

इस बैठक में प्रमुख रूप से आगामी 4 अप्रैल को पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाने को लेकर चर्चा हुई.

इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग जिला संयोजक मंडली के मुख्य अध्यक्ष श्री संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस दुमका,गिरीडीह,धनबाद के साथ साथ हजारीबाग में भी मनाया जाता है. इसी क्रम में पार्टी का 44वां स्थापना दिवस हजारीबाग में मनाया जाएगा ! हजारीबाग के कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं जिन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है. इस समारोह में में पार्टी के प्रखण्ड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक और पंचायत स्तर से बूथ स्तर के कार्यकर्ता लाखों लाख की संख्या में शामिल होंगे. यह एक अवसर है जब हमलोग अपने संगठन शक्ति को प्रदर्शित करते हैं !
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 4 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा.झामुमो के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग जिला संयोजक मंडली के मुख्य अध्यक्ष ने सभी हजारीबाग जिला के 16 प्रखण्ड अध्यक्ष सचिव एवं नगर कमेटी को निर्देश दिया कि आप अपने-अपने प्रखण्ड से लेकर पंचायत के टोले मोहल्ले में व्यापक रूप से स्थापना दिवस का प्रचार-प्रसार करें ! प्रखंडों में तैयारी समिति बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे !
संयोजक मंडली के मुख्य अध्यक्ष श्री संजीव कुमार बेदिया ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री चंपई सोरेन जी एवं झामुमो पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन जी की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन जी समेत झारखंड सरकार के तमाम मंत्री गण शामिल होंगे !!
मौके पर प्रमुख रूप से मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल ,बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, मुकेश रावत, डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो , विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेत्री यशोदा देवी, कुदूस अंसारी ,वीरेंद्र राणा ,अजय साव ,सदाम हुसैन, जिला 20 सूत्री सदस्य देवीराम हेमरम,प्रखंड सचिव संजय प्रजापति ,राजा खान,बंशी मेहता ,छोटेलाल बेसरा ,राणा इकबाल खान , अनुराग बर्मन दुलारचंद पटेल , गंगाधर महतो , संजय पटेल विनय कुमार दास ,रामलाल सोरेन ,विनोद सोरेन , शरीफ अंसारी छोटू हांसदा ,सुनील कुमार सिंह ,शंकर महतो ,महादेव मुर्मू लखन पटेल ,सुबोध कुमार ,श्रीनाथ महतो ,मनोहर राम ,विजय कुमार राम रघुनंदन सिंह ,भीम राणा ,इजराहुल आसीन,नारायण दास ,कुर्बान अंसारी ,मो अब्दुल सलाम नजीर अहमद दिनेश कुमार मेहता , खेमराज मेहता ,रामरूप सिंह , मुस्ताक अंसारी मो सुलेमान ,मनसा देवी मंजू देवी रीना देवी, रीता देवी ,मनीषा तिवारी,मंजू देवी,कनिका , गीता देवी ,अर्चना कुमारी,सुगंती देवी मधु भारती, द्रोपदी देवी ,पूनम देवी , प्रतिमा राणा, मासुल अंसारी,शेख वसीम,संजय कुमार रविदास,ईश्वर गांझू,रूबी परवीन, नजमा खातून,अर्चना कुमारी समेत भारी संख्या में कार्यक्रता उपस्थित रहे!!

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandLATEHAR

अमझरिया घाटी में एक बस और टैंकर के बीच भीषण टक्कर,

Khabar365newsलातेहार// जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी में एक बस...

LATEHARझारखंड

ट्रक दुर्घटनाग्रस्‍त होकर पलटा ड्राइवर का पैर क्षतिग्रस्त

Khabar365newsलातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित सिमरहट गांव के पास...

LATEHARझारखंड

लातेहार से केरल जा रहे मजदूर केला खरीदने उतरा की ट्रेन से गिरकर मौत

Khabar365newsलातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित दौना गांव के रहने वाले कुशल...