रामगढ़ । भाकपा माले रामगढ़ जिला की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक जिला सचिव हीरा गोप के आवास पोचरा में हुई जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिला सचिव ने किया! बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया! 9 जुलाई के हड़ताल को लेकर ऐक्टू(AICCTU) द्वारा 29.06.2025 को एक बैठक बुलाया गया है। 9 जुलाई 2025 को आम हड़ताल को सफल बनाने,कॉमरेड ए. के राय जयंती दिवस पर पुरे देश मे पार्टी द्वारा 15 जून से 5जुलाई तक चल रहे मजदूर रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए 6-7 जुलाई को रामगढ़ जिले में भाकपा माले द्वारा केदला से मजदूर रथ यात्रा की शुरूआत किया जाएगा उसके पश्चात घाटो, आरा कोलियरी, सारूबेड़ा, अरगडा, सिरका, सयाल, सौंदा, भूरकुण्डा, बरकाकाना, रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, दुलमी आने के लिए एवं गोला के औद्योगिक क्षेत्र में एवं आम चौक चौराहा मे चार श्रम कोड को रद्द करने को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने,8जुलाई को मशाल जुलूस निकालने, 9जुलाई रामगढ़ शहर में सड़क पर उतरकर मजदूरों के समर्थन में हड़ताल का समर्थन करने,21 जुलाई से चल रहे एक.के.राय के स्मृति में सभी पार्टी जिला सदस्य ब्रांचों की बैठक सुदृढ़ की शुरुआत करते हुए 28 जुलाई कामरेड चारु मजूमदार शहादत दिवस तक सांगठनिक निर्माण कार्यों पर विशेष अभियान के बतौर चलाया जाएगा। जिसमें पार्टी सदस्यों की भर्ती, ब्रांच, लोकल का गठन व संचालन करने का निर्णय लिया गया है। 28 जुलाई को सांगठनिक ढांचे को लेकर एक जिला कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी जिम्मेदार साथियों को संपूर्ण सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।30 जून को हूल दिवस कार्यक्रम में पार्टी व आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर में आयोजित रेलीगढ़ा के कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।
प्रखंडों व सरकारी संस्थाओं में जनसमस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन, आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से देवकीनंदन बेदिया, बसंत कुमार, लाली बेदिया, देवानंद गोप, अमल कुमार, कर्मा मांझी, रामसिंह मांझी, नीता बेदिया, पवन यादव,जयनन्दन गोप,नरेश बड़ाइक कांति देवी, बिगेंद्र ठाकुर, सोहन बेदिया, ध्रुव तिवारी उपस्थित थे!
हीरा गोप
सचिव
भाकपा-माले, रामगढ़
Leave a comment