धनबाद से अकरम रजा की खास रिपोर्ट
धनबाद रमजान उल मुबारक का पहला दिन और जुमा का दिन है धनबाद के नया बाजार ईदगाह मस्जिद में रमजान के पहले जुमा का दिन काफी अच्छी तादाद में भीड़ देखी गई इसी क्रम में लोग रमजान उल मुबारक के रोजे रखकर जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा करते हुए नजर आए शहर के सभी मस्जिदों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई रमजान का पहला दिन और जुमा का दिन यह मुबारक दिन है ईदगाह मस्जिद इमाम अमीरुद्दीन कासमी ने मीडिया से बात करते हुए बताया के धनबाद समेत पूरे देशवासियों को रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजानउल मुबारक के अंदर ज्यादा से ज्यादा इबादत करें रोजे रखे सदका करें और अपने आप को ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में मशगूल रखें इसी का नाम रमजान है और अपने गुनाहों से माफी मांगे
Leave a comment