Jharkhand

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने झोंकी ताकत, निकाली विशाल बाइक रैली, उमड़ा समर्थकों का सैलाब

Share
Share
Khabar365news

हमारी जीत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की एक एक जनता की जीत होगी- मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा का चुनाव पांचवे चरण में आगामी 20 मई को होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में हजारीबाग शहर में विशाल बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया।

विशाल बाइक रैली की विधिवत शुरुआत भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल की उपस्थिति में शहर के कानी बाज़ार स्थित मुनका बगीचा के समक्ष हुई जहां मनीष जायसवाल खुद बाइक पर सवार होकर भाजपा झंडा लहराते हुए दिखे। यहाँ से हज़ारों की तादाद में उपस्थित भाजपा, आजसू, जदयू और जोलपा (रामविलास) पार्टी के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता गले में एनडीए गठबंधन के राजनीतिक दलों का पट्टा और हाथों में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रामविलास) का झंडा लहराते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र के जोर और ढोल- तासे की गडगड़ाहट के साथ “भारत माता की जय” “वन्दे मातरम”, “जय श्री राम” “हर- हर मोदी- घर- घर मोदी” “भारतीय जनता पार्टी ज़िन्दाबाद”, “एनडीए एकता जिंदाबाद”, “मोदी का मनीष जिंदाबाद”, “फिर एक बार मोदी सरकार”, “अबकी बार 400 पार”, “जीतेगा भाई जीतेगा मनीष जायसवाल ही जीतेगा” “हजारीबाग में रामराज आएगा” जैसे नारे बुलंद करते हुए नाचते- झूमते चल रहे थे। बाइक की सवारी भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने महावीर स्थान तक की कहां वीर बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर यहां से खुली जीप पर सवार होकर बाइक रैली के साथ चले। पूरा शहर भाजपा और एनडीए गठबंधन के नारे से गूंजयमान और भाजपामय हो गया। भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल खुद अपने हाथों में भाजपा झंडा लेकर लहराते हुए आगे- आगे चल रहे थे। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित इस ऐतिहासिक विशाल बाइक रैली के दौरान एनडीए समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों के सैलाब का यह कतारबद्ध कारवां मुनका बगीचा से शुरू होकर, जादो बाबू चौक, महाबीर स्थान चौक, कुंआ चौक, झंडा चौक, बंशीलाल चौक, बूढ़वा महादेव चौक, गाड़ीखाना चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, एक पटिया मुहल्ला, बड़ा बाजार चौक, सरदार चौक, इमलीकोठी, सिमरा रेस्ट हाउस चौक, हुडहुड्ड, कॉलेज मोड़, नीलांबर-पीतांबर चौक, झिंझरियापुल, देवांगना चौक, कोर्रा चौक, लाखे चौक, ओरिया चौक, सखिया चौक, चानो बगीचा होते चानो पुल के समक्ष समाप्त हुआ। बाइक रैली में साथ चल रहे लोग भाजपा, पीएम मोदी और मनीष जायसवाल का तस्वीर युक्त टी- शर्ट पहने हुए बीजेपी और एनडीए गठबंधन में शामिल दलों का झंडा लहराते हुए चल रहे थे। खुली जीप पर सवार मनीष जायसवाल हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे साथ ही विक्ट्री निशान दिखाकर इवीएम के दो नंबर बटन दबाकर कमल खिलाने का अपील भी कर रहें थे। रैली के दौरान हजारीबाग के लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलकर माला पहनकर और अंग-वस्त्र भेंट कर मनीष जायसवाल का स्वागत किया। घरों के छतों और बालकोनी से महिलाओं और युवतियों ने पुष्प वर्षा कर मनीष जयसवाल का स्वागत किया ।

मौके पर हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता राष्ट्र के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए एनडीए गठबंधन का साथ देगी और हजारीबाग से प्रचंड कमल खिलते हुए मुझे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका देगी। मनीष जायसवाल ने कहा कि मेरी जीत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एक-एक जनता की जीत होगी। उन्होंने कहा कि 10 साल तक मैंने बतौर हजारीबाग विधायक जनता की सेवा किसी नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटा के रूप में की है और भविष्य में अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं वचन देता हूं कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटा और सेवक के रूप में करूंगा। मनीष जायसवाल ने कहा की टिकट मिलने के बाद पिछले 77 दिनों से मैंने हजारीबाग क्षेत्र की जनता के बीच पूरा समय देते हुए आशीर्वाद मांगने का काम किया और इस दौरान हर एक जगह पर जिस प्रकार लोगों का जनसमर्थन और आशीर्वाद मिला वह मेरे लिए अमूल्य है। मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को आतुर है। उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा की आगामी 20 मई को पहले मतदान फिर जलपान करें ।

मौके पर विशेषरूप से बाइक रैली में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर आनन्द देवो, विनोद झुनझुनवाला, भाजपा नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, भाजपा पूर्वी नगर मंडल अध्यक्ष बबन गुप्ता, उदयभान नारायण सिंह, आजसू नेता नमन ठाकुर, जदयू नेता राकेश गुप्ता सहित हजारों लोग मौजूद रहें ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
CrimeJharkhandRamgarh

गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की समान चोरी की गई

Khabar365newsरामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान...

HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingDHANBADJharkhandझारखंडधनबादब्रेकिंग

पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Khabar365newsधनबाद : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में आज...

BreakingjamshedpurJharkhand

ट्यूशन विवाद को लेकर सैलून में तोड़फोड़, महिलाओं से भी दुर्व्यवहार; दो थानों की पुलिस जांच में जुटी

Khabar365newsजमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड पर सोमवार शाम ट्यूशन में बच्चों के...