रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा महापर्व चैती छठ के अवसर पर भुरकुंडा के नलकारी नदी छठ मंदिर के समीप आज अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय सिंह महाप्रबंधक सीसीएल द्वारा किया गया।

जिस बीच परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक उपस्थित रहे तत्पश्चात पंडित जी के द्वारा विधिवत पूर्वक अतिथियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। वहीं अखंड कीर्तन में शामिल सभी लोगों का उत्साह देखने लायक था क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे..हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे के संगीतबद्ध बोल से वातावरण में भक्तिमय बना रहा। कीर्तन मंडली सहित यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए छठ मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

आपको बताते चलें चार दिनों का यह चैती छठ पूजा की आज पहला अर्घ्य जहां श्रधालुओं द्वारा आज डूबतेज्ञहुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा होगी वहीं कल सुबह की उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का समापन करेंगे।
मौके पर छठ पूजा समिति के संरक्षक अजय पासवान मुखिया।दीपक भुइंया पंचायत समिति सदस्य। अध्यक्ष संजीत राम। सचिव अशोक तिवारी। संजय मिश्रा। दीपक कुमार। संजय वर्मा। इत्यादि
Leave a comment