रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
मंगलवार को पालू पारगढ़ा, में आगामी 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव मंदिर व सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर उद्घाटन हेतु, भव्य शोभायात्रा सह संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, सभी ग्रामीण व भक्त गाजे बाजे के साथ शिव मंदिर पारगढ़ा से शिव मंदिर पालू पहुंचे और ये शोभायात्रा संपन्न हुआ,
मौके पर पालू मुखिया श्रीमती पाने देवी, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी हरिदास साव, बितन महतो, सरयू महतो, राजू महतो, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग कुमार , शिव कुमार , अमृत महतो, बलदेव महतो, तुलसी महतो, बालेश्वर महतो, सहदेव महतो सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
Leave a comment