रामगढ़ जिले के भुरकुंडा हॉस्पिटल कॉलोनी में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समाजसेविका माननीय निशि पांडेय जी रहीं। सर्वप्रथम कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी निशि पांडेय को अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही शिव मंदिर के पंडित श्री दिनेश पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को तिलक लगाई गई ।


जिसके पश्चात समाजसेविका निशि पांडेय व डॉ एचके सिंह सीएमओ के द्वारा विधिवत पूर्वक भंडारे का शुभारंभ किया गया वहीं समाजसेविका निशि पांडेय ने कहा इस प्रकार की धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में सुख समृद्धि का विकास होता है लोगों के बीच समाजिक भक्ति भावना का विकास होता है समाजिक एकजुटता के लिए इस प्रकार के आयोजन सदैव होते रहना चाहिए। शिवरात्रि समिति के सदस्यों द्वारा भव्य झांकी सांस्कृतिक जागरण कृतन एवं भंडारे के साथ भारी संख्या में लोगों ने मिलकर शिवरात्रि महोत्सव का समापन किया सभी शुभकामनाएं धन्यवाद के पात्र हैं।मौके पर उपस्थित: खुशबू देवी। रेणुका देवी। अध्यक्ष नित्यानंद पाठक। सचिव विजय कुमार। सुधीर दुबे।
Leave a comment