
हजारीबाग: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के सभागार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री राजेश प्रसाद निदेशक, JEPC प्रशासनिक पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद तिग्गा उपनिदेशक प्रदीप चौबे उपनिदेशक बांके बिहारी सिंह की गरिमा उपस्थिति में सम्मान समारोह मनाया गया.
सम्मान समारोह के हजारीबाग जिले के श्री रंजीत कुमार वर्मा संकाय सदस्य डायट, हजारीबाग को माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री राजेश प्रसाद द्वारा अंग वस्त्र पहना कर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
श्री वर्मा ने C-CPD प्रशिक्षण में प्रशिक्षण नोडल के तौर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जिले में अध्यनरत शिक्षकों को मॉड्यूल के अनुसार बेहतर से बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण देकर इसके उद्देश्यों को बताया.
उन्हें शिक्षा में बेहतर कार्य हेतु 2018 में राज्य विकास परिषद के तत्कालीन सीईओ श्री अनिल स्वरूप द्वारा भी सम्मानित किया गया था. परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में भी उन्होंने जिला स्तर पर नोडल की भूमिका निभाने का काम किया. शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट रेल में भी नोडल के रूप में काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन, हजारीबाग की महत्वाकांक्षी उल्लास कार्यक्रम में डायट नोडल की भूमिका निभाते हुए इसका मॉडल तैयार कर रहे हैं.
डायट, हजारीबाग में होने वाली विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनके द्वारा प्रशिक्षुओ के बीच प्रशिक्षण से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनको विद्यालय तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
विद्यालय अनुश्रवण करते हुए विद्यालयों में जिन विषयों से संबंधित समस्याएं हैं उनका समाधान करने का भी प्रयास संकाय सदस्य रूप में इनके द्वारा किया जाता रहा है.
पर्यावरण के झुकाव होने के कारण महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं ECO CLUB के जिला नोडल के रूप में भी अपने-अपने विद्यालय में वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है.
सामाजिक स्तर पर भी इन्होंने COVID -19 के दौरान देश सेवा करने वाले योद्धाओं के बीच मास्क वितरण का काम किया.
सामाजिक स्तर पर अगर बात की जाए तो समय-समय पर रक्तदान- महादान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं रक्तदान कर समाज को रक्तदान हेतु जागरूक कर रहे हैं.चुनाव में जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप में जिला स्तर से प्रखंड स्तर एवं सुदूर पंचायत में जाकर मतदाता जागरूकता में भी अपना योगदान दिया.
डायट में होने वाली इंग्लिश लैंग्वेज की प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी बेहतरीन व्यवस्थापक के रूप में सम्मानित किया गया. चाहे डायट में आयोजित TLM मेला हो, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी हो, जिला स्तरीय चित्रांकन/ निबंध/ गणित/ प्रतियोगिता हो, BRP /CRP जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हो सभी में आपने अपना योगदान दिया.
शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण को देखते हुए केयर केयर इंडिया के सौजन्य से JEPC, राँची द्वारा बेंगलुरु के अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी कम लागत पर टीचिंग लर्निंग मटेरियल निर्माण प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तर पर चयनित कर भेजा गया. श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा कितना बेहतर से बेहतरीन रहेगा.
Leave a comment