रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद के नेतृत्व में मध्यमिक विद्यालय कोठार में एनपीपीसीएफ कार्यक्रम के तहत फ्लोरोसिस बीमारी से संबंधित कैम्प का आयोजन किया गया।**कैम्प के दौरान डिस्ट्रिक्ट कन्सल्टेंट डॉ पल्लवी कौशल के द्वारा कुल 160 बच्चों की जांच की गई एवं मौके पर ही संदिग्ध बच्चों का यूरिन सैम्पल की जांच श्री जितेंद्र कुमार के द्वारा की गई। साथ ही विद्यालय के पानी मे भी फ्लोराइड की जांच की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट, NPPCF डॉ० पल्लवी कौशल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि फ्लोरोसिस एक लाइलाज बीमारी है जो धीरे-धीरे हड्डियों को खत्म करने की क्षमता रखती हैं एवं बचाव ही इसका इलाज है। इस बीमारी से बचाव सभी को अपने खाने में हरी सब्जी, फल एवं दुध जैसे पदार्थों को शामिल करना चाहिए और काला नमक के उपयोग से परहेज करना चाहिए क्योंकि काला नमक फ्लोरोसिस बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण है। साथ ही उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति फ्लोरोसिस की निःशुल्क जाँच सदर अस्पताल में करा सकते हैं।**शिविर को सफल बनाने में एएनएम मंजू एवं संबंधित क्षेत्र की साहिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।**कैम्प के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी दी गई:-*1. जंक फ़ूड जैसे चाट-गुपचुप जैसे पदार्थों का कम से कम सेवन करना की सलाह दी गई।2. अपने आहार में फल, हरी सब्जी, दूध जैसे पदार्थों को नियमित रूप से शामिल करने की सलाह दी गई।3. काली चाय के सेवन से बचने की सलाह भी दी गई।4. फ्लोरोसिस के लक्षण दिखने पर सदर अस्पताल आकर नि:शुल्क जांच करवाएं।5. नल के जल को बोरिंग से ज्यादा प्राथमिकता देने की सलाह दी गई।
Leave a comment