हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के आईक्यूएसी के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से भारतीय समाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएसएसआर-ईआरसी) द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को होटल श्री विनायक सभागार में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि यह सेमिनार “सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड सीएसआर : द रोल ऑफ ऑपर्च्युनिटीज फोर ट्राइबल कम्युनिटीज़” विषय को लेकर आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के 70 से भी अधिक पंजीकृत शोधार्थी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने के साथ-साथ अपने-अपने विचार भी रखेंगे। डॉ गोविंद ने बताया कि आईसीएसएसआर-ईआरसी द्वारा प्रायोजित इस सेमिनार का उद्देश्य शोध कार्यों से जुड़े शोधार्थियों के लिए मंच प्रदान कर नए-नए विचारों को जानना है। साथ ही उन विचारों को बाद में सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी है ताकि समाज के हर तबके के जीवन में ना केवल सुधार हो बल्कि उन समुदायों का देश में अहम योगदान भी हो। इस सेमिनार में शोधार्थियों के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए मौके पर एक काउंटर रहेगा, जहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर शोधार्थी सेमिनार में भाग ले सकते हैं। सभी भाग लेने वाले शोधार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जो उनके भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगा। बताते चलें कि वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, कला एवं मानविकी डीन डॉ राजकुमार व शोध समन्वयक रंजीत कुमार को मिलाकर बनाई गई चार सदस्यीय कोर कमिटी विभिन्न कमीटियों के साथ मिलकर सेमिनार को सफल बनाने में जुटी है।
Leave a comment