Uncategorized

झारखंड कुशवाहा महासभा का एकदिवसीय राजनीतिक भागीदारी सह चिंतन शिविर संपन्न

Share
Share
Khabar365news

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

हजारीबाग : झारखण्ड कुशवाहा महासभा द्वारा एक दिवसीय राजनीतिक भागीदारी सह चिंतन शिविर आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मुख्य संरक्षक हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और संरक्षक बड़कागांव के पूर्व विधायक  लोकनाथ महतो थे । जबकि मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, विशिष्ट अतिथि गांडेय विधान सभा के पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा , गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता थे. अतिथियों ने गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, शाहिद जगदेव प्रसाद, पूर्व विधायक स्व. रामेश्वर महथा, पूर्व सांसद स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा, पूर्व मंत्री स्व अकलू राम महतो, पूर्व मंत्री स्व देव दयाल कुशवाहा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवम दीप प्रज्ज्वलित कर चिंतन शिविर की शुरूआत की. प्रदेश संगठन मंत्री बटेश्वर प्रसाद मेहता और हज़ारी बाग के जिला पदाधिकारीगण ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवम माला पहनाकर स्वागत किया तदुपरान्त प्रदेश महासचिव सत्यदेव प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया. मुख्य अतिथि विधायक शशी भुषण मेहता ने कहा कि झारखंड में हमारी आबादी 16%हैओर राजनीति में जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. इसके लिए हमलेगों को आगे मोर्चा संभालने की जरूरत है, जो भी हमारे लोग सांसद, विधायक बनना चाहते हैं अथवा चुनाव लड़ते हैं । उन्हें जाति के साथ साथ जमात की राजनीति करनी होगी तभी सफलता मिलेगी. मुख्य संरक्षक भुनेश्वर मेहता, संरक्षक लोकनाथ महतो ने कहा कि हजारीबाग, चतरा और कोडरमा लोकसभा सीट हमारी पुश्तैनी है इसके अलावे गिरिडीह, धनबाद और रांची में भी हम मजबूत स्थिति में हैं रही बात विधान सभा की तो हजारीबाग, बड़कागांव, बरकट्ठा, बरही, गांडेय, बोकारो, हुसैनाबाद, जमुआ जो आरक्षित है, तमाड़ जो आरक्षित है हमारे लोग प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । जबकि कोडरमा, रामगढ़, धनबाद, बगोदर, राजधनवार ,पोड़ायाहाट, विश्रामपुर, भवनाथपुर , बाघमारा जैसे कई विधानसभा ऐसे हैं जहां हम काफी मजबूत स्थिति में हैं, जरूरत है अपने लोगों को एकजुट कर लड़ाई लड़ने की तभी हमारा खोया हुआ विरासत हमे मिलेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जे. पी. वर्मा ने समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो ने कहा कि बहुत जल्द हम शिष्ट मंडल के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के सुप्रीमों से मिलकर अपनी हिस्सेदारी की बात रखेंगे, उसके बाद रांची की धरती पर विशाल रैली किया जाएगा.  उत्तरी छोटानागपुर के प्रकोष्ठ अध्यक्ष  डॉ. आर सी प्रसाद मेहता ने कहा की समाज मे एकता का परिचय देकर ही राजनीतिक के क्षेत्र मे प्रचम लहराकर सफलता पा सकते हैं। मौके पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में प्रणव वर्मा, अर्जुन कुमार , बटेश्वर प्रसाद मेहता, डॉ आर. सी. मेहता, बी. एन. सिंह, विजय महतो, अजीत मांझी, अनीश मंडल, संजय मेहता, बासुदेव वर्मा, नरेश वर्मा, उचित महतो, मुनिया देवी, अर्जुन वर्मा, देवेंद्र मेहता, राजपति देवी, सूरज महतो,राजकिशोर महतो, अमरलाल महतो, वीरेंद्र मेहता, मुकुटधारी महतो, बालेश्वर कुमार, केदार दांगी, भुषण कुशवाहा, सुनील कुमार महतो समेत प्रदेश के पदाधिकारी और जिला के प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
Uncategorized

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, उप प्रभारी तथा प्रदेश अध्यक्ष 11 जूलाई को हजारीबाग आएंगे

Khabar365news हजारीबाग : संगठन सृजन 2025 के तहत कार्मल स्कूल चौक स्थित...

HazaribaghUncategorized

मुहर्रम पर्व को लेकर पेलावल ओपी में हुई शांति समिति की बैठक

Khabar365newsसरकार के गाइड लाइन के मुताबिक निकालें जुलूस–एडिशनल एसपी कटकमसांडी (हजारीबाग) शांति...

Uncategorized

20 सुत्री तथा 15 सुत्री के सदस्यों ने नवनियुक्त उपायुक्त का किया स्वागत

Khabar365news हजारीबाग : प्रखंड 20 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष...