झारखंड: उपायुक्त कार्यालय रांची के कमरा नम्बर 505 में शुक्रवार को सीएससी ई गवर्नेस के द्वारा एक दिवसीय आधार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में झारखंड के 24 जिलों के आधार ऑपरेटर उपस्थित हुए। कार्यशाला में आधार कार्ड का नामांकन एवं अद्यतन के साथ-साथ कागजी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारियां विभिन्न जिलों से आए आधार ऑपरेटर को दी गई। कार्यशाला के दौरान आधार नामांकन केंद्र के कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नो आधार ऑपरेटरों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सीएससी टीम और वीएलई को संबोधित करते हुए यूआईडीएआई डायरेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि आप सभी आधार ऑपरेटर अपने अपने क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं । हमारी टीम आपकी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। इस दौरान सीएससी एसपीवी के राज्य प्रमुख शंभू कुमार ने कॉमन सर्विस सेंटर आधार सेवा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारियां कार्यक्रम में उपस्थित हुए आधार ऑपरेटर के बीच दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज झारखंड राज्य में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार की सेवाएं जनता को उपलब्ध करवाई जा रही है साफ तौर पर जनता को फायदा मिल रहा है लंबी कतारों में नहीं खड़ी होने पर रही है। कार्यशाला में उपस्थित हुए सीएससी आधार के राज्य मैनेजर दिलीप शाह ने आधार नामांकन एवं अद्यतन प्रक्रिया के साथ-साथ आधार ऑपरेटर को होने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के बारे में समझाया साथ-साथ वर्तमान समय में आधार सॉफ्टवेयर में हुए नए बदलाव एवं कागदी प्रक्रिया के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि झारखंड में सीएससी के द्वारा संचालित किए जा रहे आधार सेवा केंद्र में आधार ऑपरेटर बेहतर कार्य कर रहे हैं, पंचायत स्तर पर लोगों को सेवा प्रदान कर रहे हैं , जो काफी मददगार साबित हो रहा है। ऐसे ही सभी आधार ऑपरेटर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य को करते रहे ताकि आधार से संबंधित आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं का अपने ही पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर में समाधान कर सके। जिसमें सीएससी आधार स्टेट टीम आपकी हमेशा भरपूर सहयोग करती रहेगी। वही एक दिवसीय कार्यशाला को संयुक्त सचिव संजय बिहारी अम्बष्ठ, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय रांची जयवर्धन कुमार ने भी संबोधित किये। एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, निखिल कुमार, राकेश कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार, विवेकानंद व विनय कुमार सहित यूआईडीएआई की टीम व आधार ऑपरेटर उपस्थित थे।
रिपोर्ट- रांची डेस्क
Leave a comment