रामगढ़ । रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र के बिंजा पुल के समीप मुख्य सड़क में टर्निंग के दौरान बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर मारने से मैक्सलुगंज निवासी विकास गोप की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एक महिला घायल हो गई,बताते चले की मृतक विकास गोप अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से भुरकुंडा इलाज कराने लेकर आए हुए थे वापस जाने के क्रम में यह घटना घटी है वहीं बोलेरो चालक बचरा चूरी का रहने वाला है। मौके पर पतरातू पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव को परिजनों द्वारा सड़क से उठाने के लिए मना की जा रही है। और परिजनों द्वारा मुआवजे की भी मांग की जा रही है। खबर भेजने तक शव अभी नहीं उठाया गया है घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट रही है।
Leave a comment