रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिले के सिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत आज अरगड्डा न्यू पेट्रोल टैंक स्थित सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति घायल हो गए।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा नाइस राय अस्पताल में भर्ती कराई गई । जिसके बाद घायल व्यक्ति का डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा। मिली जानकारी अनुसार मो वारिस मनुआ निवासी jh02ac-9651 मोटरसाइकिल पर सवार अरगड्डा की और से आ रहें थे वहीं विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो jh01dh-9005 से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार मो वारिस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Leave a comment