
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
बिरसा मुंडा मेमोरियल फुटबॉल टुनामेंट का आज ग्राम पंचायत कोतो के शाही टांड़ फुटबॉल मैदान में शुभारंभ किया गया। मौके पर वरीय कांग्रेसी सह समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ननकी, कटिया मुखिया किशोर महतो, पालु पंचायत के पूर्व मुखिया गंगाधर महतो, समाजसेवी धनेश्वर महतो ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल की शुभारंभ किया।
आज़ पहला मैच रांची व भुरकुंडा के बीच हुआ जिसमें रांची की टीम 2/0 से विजयी हुई। दुसरा मैच राय व हेसला की बीच हुई जिसमें राय की टीम 1/0 से विजयी हुई। कमेटी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि फाइनल मैच में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रमुख जिला परिषद सदस्य उप प्रमुख व ग्राम पंचायत कोतो सहित पतरातु क्षेत्र की मुखिया जी की गरीमामयी उपस्थिति रहेगी।
मौके संरक्षक जय प्रकाश सिंह, गंगाधर महतो, किशोर महतो, रामकिशोर मुंडा, गोपाल महतो, दिलिप महतो, गोबिंद महतो,पर उपाध्यक्ष जानकी मुंडा, सचिव, संदीप उरांव, सहसचिव सुनील महली, कोषाध्यक्ष विकास मुंडा, सदस्य गणेश कुमार, विवेक कुमार, रणजीत उरांव, संजीत उरांव, सोहन उरांव, उमेश उरांव, प्रदीप मुंडा, आदि उपस्थित हुए।
Leave a comment