सद्दाम खान:- लोहरदगा

कुडमी समुदाय को अनुसूचित जाति (एसटी) की सूची में शामिल करने की मांग के बिरोध विभिन्न आदिवासी सगठनों की 6 अक्तूबर 10बजे आक्रोश विरोध मार्च के लिए समस्त आदिवासी संगठन B.S कॉलेज मैदान लोहरदगा मे जुटेगे जो रैली में तब्दील होकर -भरवा टोली,न्यू रोड होते हुए होते हुए पवारगंज से,,कचहरी मोड़ होते हुए समरनालय मैदान पहुंचेगी इसके बाद, उपायुक्त को ज्ञापन राजपाल के नाम पर सोफा जाएगा के उपरांत सभा की समाप्ति होगी ! आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष-अवधेश उराँव ने कहा यदि कुड़मी को एसटी का दर्जा दिया गया, तो, आदिवासी समाज के सामने अस्तित्व का रोड़ा खड़ा हो जायेगा!
उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय की यह मांग आदिवासी समाज के हक और अधिकारों पर हमला है ऐसा प्रतीत होता है कि आदिवासियों की परंपरा और संस्कृति को मिटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है बैठक की संचालन फूलचंद उरांव महासचिव आदिवासी छात्र संघ ने कि मौके पर आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे,
मनी उराव केंद्रीय अध्यक्ष सरना समिति, प्रोफेसर वरुण उराव, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव, उपाध्यक्ष महादेव उरांव, अमित लोहरा, प्रार्थना सभा युवा समिति संयोजक, संतोष उरांव, अध्यक्ष मनीष मुंडा, बेरी भगत,प्रखंड सचिव (कुडू) अमित उराँव, सचिव-अनूप भगत,ACS बिन्देश उराँव,प्रेम उराँव, देवेन्द्र उराँव, कैरो प्रखंड अध्यक्ष: अमरेंद्र पन्ना, कमलेश उरांव सेनहा प्रखंड सचिव, बालेश्वर भगत आदिवासी छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष, सेनहा!पढ़ा बेल विजय उरांव, दीपक उरांव, वरुण उरांव ,अमित कुमार, सोनम उरांव, सरोहरी उरांव,मालती उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता महादेव उरांव, संदीप उरांव, पंचम उरांव,अजय गंझू इत्यादि समस्त लोग उपस्थित थे!
Leave a comment