सम्पूर्ण किसान भाइयों को लाभ मिलेगा :- संगीता देवी
हजारीबाग जिला में कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत लूपुंग के ग्राम लूपुंग में आज धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन प्रमुख संगीता देवी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा पैक्स अध्यक्ष प्रभु दयाल मेहता ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रमुख संगीता देवी ने कही की ग्रामीणों को खरीफ एवम रवि फसल की खरीद एवं बिक्री करने में आसानी होगी इससे सभी किसानों को सुविधाएं प्राप्त होगी। लूपुंग पंचायत कृषि पर आधारित पंचायत है यह धन अधिप्राप्ति केंद्र का शुरुआत होने से संपूर्ण ग्रामीणों का फायदा होगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन होने से स्थानीय किसानों को उचित दर पर उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि खेती करने में किसान भाइयों को सुविधाएं मिलेगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख संगीता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा मुखिया दिलीप कुमार पासवान पंचायत समिति प्रतिनिधि बालेश्वर प्रसाद मेहता उप मुखिया प्रतिनिधि मुरारी कुमार महतो पैक्स अध्यक्ष प्रभु दयाल मेहता प्रबंधक रंजीत कुमार मेहता, बीएसओ सौकत सरवर, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कारू राम । ग्रामीणों में लीलाधर महतो ,दीपक मेहता ,संतोष मेहता अनिता देवी, वीणा देवी,यमुना प्रसाद मेहता , राजु,अनिल,निर्मल ,लखन एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।
Leave a comment