गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा स्कॉर्पियो और बाइक के बीच भिड़ंत में हुई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार स्कॉर्पियो पर सवार थे और दो बाइक पर सवार थे। यह घटना मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो में हुई। बताया गया है कि स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थीं। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक सवार को धक्का मार दिया, फिर गाड़ी पेड़ से जा टकराई। घटना की सूचना डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को मिली, जिसके बाद मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने काफी मशक्कत से वाहन से शव को बाहर निकाला और घटना की पुष्टि की। एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि घटना में सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
Leave a comment