
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पालू पंचायत का चौथा सीजन का पहला राउंड का शुभारंभ का पहला मैच वार्ड संख्या 02 टोकीशुद V/S वार्ड संख्या 13 टेरपा के बीच खेला गया, जिसमें वार्ड संख्या 13 टेरपा के टीम ने टोस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया, वार्ड संख्या 02 टोकीसुद की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 112 रन बनाया 12 ओवर में 07 विकेट के नुकसान में वार्ड संख्या 13 टेरपा के खिलाड़ी ने 10 ओवर 02 बॉल में 113 रन का लक्ष्य पूरा किया

वार्ड संख्या 13 टेरपा के खिलाड़ी अनुराग कुमार ने गेंदबाजी किया 03 ओवर में तीन विकेट और 12 रन दिए जो कि मैन ऑफ द मैच हुई ।मैच शुभारंभ होने से पहले वार्ड संख्या 09 पालू नमिता देवी के पति कमलेश कुमार महतो जी का स्वर्गवास हो गया है ,कमलेश महतो फोटो में पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई उसके बाद मैच का विधिवत रूप से शुरूआत किया गया!
मैच का शुभारंभ पंचायत की लोकप्रिय मुखिया श्रीमती पानो देवी जी के द्वारा किया गया मुखिया जी मौके में उपस्थित अतिथि गण में पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, सुनीता देवी, उपमुखिया उज्जवल कुमार सिंह, वार्ड सदस्य दिल कुमार, कामेश्वर साव ,शिव कुमार महतो, राहुल कुमार विक्की कुमार सिंह, समाजसेवि धनेश्वर महतो, हरिदास साव, अमरोज खान,रघु महतो, पूर्व मुखिया प्रेमनाथ महतो, घनश्याम महतो, कृष्ण सिंह, फुलचंद महतो, प्रकाश राम, सकरुल्ला अंसारी, सुरेश महतो, सिकंदर सिंह, दुर्गानंद सिंह, अमित यादव समस्त पंचायतवासी शामिलथे।मैच को सफल बनाने में पंचायत के एम्पायर का बहुत बड़ा योगदान रहता है जिसमें शुभम सिंह,अशोक ठाकुर, विकाश कुमार, पवन कुमार,दुर्गानंद सिंह, सिकंदर सिंह,सचिन कुमार, राजेश नायक, अनिल मुंडा, बाबूलाल महतो, मनोहर कुमार,मनीष कुमार
फील्ड की विधि व्यवस्था राजेश महतो, पिंटू कुमार, निकेश कुमार थे।
Leave a comment