रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी (क)पंचायत स्थित आज युवा जदयू के बैनर तले पत्रकार भवन में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश महतो एवं संचालन युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप रजक ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मांडू विधानसभा प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार पटेल उपस्थित रहे बैठक में सर्वसम्मति से गिद्दी (क) पंचायत कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष विजय सिंह सचिव राकेश रजक कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता और गिद्दी (ख) पंचायत के अध्यक्ष आदित्य सिंह सचिव संतोष पासवान कोषाध्यक्ष विकास प्रसाद को बनाया गया इस अवसर पर दुष्यंत पटेल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जदयू की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और इंडिया गठबंधन के तहत देश में मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे इसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर नीतीश कुमार के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाते हुए पंचायत से लेकर प्रखंड तक सभी कमेटियों को मजबूत करें। प्रदीप रजक ने अपने संबोधन में बताया कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री खीरू महतो जिस तरह से पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया है इससे निश्चित है कि मांडू विधानसभा में एक बार फिर से जदयू का झंडा बुलंद होना तय माना जा रहा है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को बताने की आवश्यकता। बैठक में कुमेश्वर महतो, संजय राम, अमित राम, गोपाल शर्मा,छोटू कुमार,मुन्ना साव, महेंद्र तुरी, श्रवण कुमार, विकास प्रसाद, संतोष गुप्ता, साहेब साव, अनिल सिंह, मनोज सोरेन, मुन्ना ठाकुर,अभय साव, रंजन सिंह इत्यादि युवा जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे।