रिपोर्ट/ आरिफ खान

कटकमसांडी प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी ने की। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अंचल अधिकारी अनिल गुप्ता, प्रखंड विकास अधिकारी पूजा कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी शौकत सरवर समेत विभिन्न विभागों के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, राशन वितरण, मनरेगा, आवास योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रशासनिक सक्रियता की दिखी मजबूत झलक
अंचल अधिकारी अनिल गुप्ता ने भूमि, राजस्व एवं अंचल से जुड़े मामलों में तेजी से निष्पादन का भरोसा दिलाया, वहीं प्रखंड विकास अधिकारी पूजा कुमारी ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उनकी कार्यशैली, सक्रियता और पारदर्शी प्रशासन की सभी जनप्रतिनिधियों ने खुलकर सराहना की।
प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी ने कहा कि पंचायत समिति का उद्देश्य गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और इसके लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आग्रह किया।
विकास को मिली नई दिशा
बैठक में मौजूद सभी वरीय पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कटकमसांडी प्रखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कुल मिलाकर यह बैठक विकास, प्रशासनिक सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का शानदार उदाहरण बनी।
Leave a comment