रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
रामगढ़। पतरातू थाना पुलिस लगातार पांडे गिरोह की सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है इस क्रम में लगातार छापामारी भी की जा रही है वहीं पतरातू थाना कांड संख्या 138/23दिनांक 28.07.23 धारा 399,402 भादवी एवं 25(1बी )ए /25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त जानकी कुमार साव 28वर्ष पिता जुगेश्वर साव पतरातू बस्ती थाना पतरातू पांडे गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर रामगढ़ जेल भेज दिया ।
Leave a comment