Bureau Report,Amar Goswami
लोहरदगा : लोहरदगा सामाजिक विचार मंच संयोजक मनोज कुमार गुप्ता प्रेस में बयान जारी कर कहा कि लोहरदगा जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहुत ही दयनीय है. 24 घंटों में मुश्किल से 6 से 8 घंटे बिजली दी जा रही है एक ओर इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों का हाल बुरा है और दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण बैटरी और इनवर्टर तक फेल हो गए ,इसके अलावा छोटे-छोटे उद्योग धंधे और बड़े-बड़े उद्योग धंधे ,गैरेज, मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक दुकान के काम भी लगभग ठप्प पड गए हैं. वही पेयजल आपूर्ति पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है एक तरफ बिजली नहीं है दूसरे तरफ पानी नहीं, इन सब चीजों को देखते हुए लोहरदगा की जनता यहां के माननीय विधायक सह मंत्री से मांग कर रही है कि” लोहरदगा की जनता की यही पुकार ,हमें भी बिजली दो सरकार” और लोहरदगा जिले से होकर दूसरे जिलों को बिजली दी जा रही है यह भी गजब की बात हैं
Leave a comment