रामगढ़ । रामगढ़ जिला अंतर्गत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों ने सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रांसजेंडर समूह से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों एवं समस्याओं पर उपायुक्त के साथ चर्चा की।
मौके पर उपायुक्त ने गंभीरता पूर्वक उनकी बातों को सुना एवं समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासित किया। इस दौरान ट्रांसजेंडर समूह के लोगों ने उपायुक्त द्वारा ट्रांसजेंडर समूह को मुख्य धारा से जोड़ने एवं उन्हें विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त को धन्यवाद दिया।
Leave a comment