रामगढ़ जिले के पतरातु रसदा स्थित ज्ञात हो कि पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत मां पंच बहिनी मंदिर के समीप तीखी मोड़ में एक पोकलेन लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक यह गाड़ी रांची की ओर से आ रही थी और रजरप्पा में इस पोकलेन को ले जाना था। मगर पंच बहिनी मंदिर के पास दिखी मोड में अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 3:00 बजे की बताई जाती है। जिसकी लिखित सूचना बासल थाना को दिया जा चुका है। खबर लिखे जाने तक गाड़ियों को उठाया नहीं जा सका था। ज्ञात हो कि उक्त तीखि मोड़ पर आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक गंवाईऔर ना जाने कितनों के शरीर के अंग भंग हुए हैं मगर फिर भी इसकी सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाया है।
Leave a comment