रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान हथियार के साथ दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा एसपी पीयुष पांडेय ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।बताते चलें कि संगठित अपराधकर्मियों के विरूद्ध छापामारी / गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतू गठित विशेष टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-27 / 28.07.2023 की रात्रि में पतरातू बस्ती स्थित बरगद पेड़ के पास से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुये पाण्डेय गिरोह के अपराधकर्मियों के विरूद्ध छापामारी में एक अभियुक्त विकाष कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह को अवैध हथियार एक देशी पिस्टल एवं उसमें लोड पांच जिंदा गोली के साथ पकड़ा गया और उसके निशानदेही पर गिरफ्तार अभियुक्त के विजय नगर स्थित घर पर छिपाकर रखे गये दो देशी पिस्टल, पाँच जिंदा गोली व पांच मैंगजिन को बरामद किया गया। अग्रतर छापामारी के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर रसदा स्थित कपिल कुमार के घर से पूर्व में घटित घटना हरदेव कंस्ट्रक्शन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल R15 को बरामद किया गया एवं उक्त गाडी को छिपाकर रखे गये कपिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। बरामद सभी हथियार एवं बाइक को हरदेव कंस्ट्रक्शन एवं बितका बाउरी हत्या से संबंधित घटना में भी इस्तेमाल किया गया था। पकड़ाये हथियार एवं गोली के संबंध में अलग से पतरातू थाना कांड सं0-138/2023, दिनांक-28.07.2023, धारा-399/402 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/25 (6) /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा बरामद किया गया समान:एक देशी पिस्टल जिसमें लोड पाँच जिंदा गोली। (2. दो देशी पिस्टल जिसमें लोड खाली मैगजीन ।3. एक मैगजीन जिसमें लोड पाँच जिंदा गोली व चार खाली मैंगजीन5. एक Narzo 50 A मोबाइल फोन6. एक मोटरसाइकिल R15 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर – JH01DP-6721गिरफ्तार अपराधकर्मी:-1. विकाश कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह, पिता- राधेश्याम सिंह, सा०-विजय नगर, एस०एस +2 हाई स्कूल के पीछे पतरातू थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़।2. कपिल कुमार, पिता-अभय साव, सा० – रसदा, थाना-बासल, जिला – रामगढ़ ।छापेमारी अभियान में शामिल: थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह। शशि प्रकाश बरकाकाना प्रभारी। अमर शुक्ला बासल प्रभारी। अफजल अंसारी बरकाकाना। चेतन सिंह। इत्यादि
Leave a comment