रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित एनटीपीसी के भेल यार्ड से चोरी की हुई लोहा के साथ दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजाबताते चलें कि 1. विकास महली, पिता साहेराय महली, ग्राम कोतो बस्ती वहीं दुसरा व्यक्ति 2 कविलाश गांझू, पिता लुंदर गांझु ग्राम सांकुल बस्ती के बताए जा रहे हैं जिसे पतरातु पुलिस ने आज चोरी की गई लोहे के साथ गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को पतरातु थाना कांड संख्या 130/2023, 12/07/023, धारा 457/380/34 IPC के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Leave a comment