पलामू : 15 लाख के इनामी नक्सली नितेश यादव के खिलाफ पलामू जिले में अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान पलामू पुलिस ने कल धुधिया गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईडी और एक देसी कट्टा बरामद किया है. बरामद किए गए आईईडी को सुरक्षाबलों के द्वारा शनिवार को नष्ट कर दिया गया. गौरतलब है कि बीते दिनों पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने नक्सली और उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिनमें पलामू पुलिस को खासतौर पर निर्देश दिया गया था कि कुख्यात नक्सली नितेश यादव के खिलाफ अभियान चलाएं.
नक्सली नितेश यादव झारखंड-बिहार में 100 से भी अधिक नक्सली हमले का आरोपी है. जबकि 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है. नक्सली सीताराम रजवार के पकड़े जाने के बाद नितेश यादव सक्रिय है, जिसे लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हर बार वह पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहता है.
Leave a comment