साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली मुहल्ले में सोमवार की देर शाम घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें भागलपुर जिले के पीरपैंती निवासी सुमित कुमार उर्फ सोनू ओझा (40) घायल हो गए। वह अपने मामा के घर आए थे, तभी यह घटना घटी। गोली सोनू ओझा के पैर में लगी है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉ. मोहन मुर्मू ने प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। घायल सोनू ओझा अपने छोटे पुत्र का मुंडन संस्कार कराने अपने मामा के घर आए हुए थे। इधर, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए। हालांकि की अबतक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
Leave a comment