*बेहतर पुलिस कार्य कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने प्रमाण पत्र उपहार देकर सम्मानित किया*
रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का उद्भेदन कर पांच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस एसपी कार्यालय में आयोजित किया गया।
बता दें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र गोला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम काटकर एक लाख तीस हजार रूपया की चोरी करने की घटना को अज्ञात चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया, पुलिस ने गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए काण्ड के त्वरित अनुसंधान एवं उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफतारी एवं चोरी गये रूपयों तथा घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), रामगढ़ के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में SIT टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधारा पर काण्ड का उद्भेदन करते हुए काण्ड में प्रयुक्त वाहन, काण्ड में चोरी गये रूपये एवं 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अभियक्तों से पुछताछ के क्रम में इनके द्वारा दूसरे राज्यों के कई थानों में दर्ज काण्डों में अपनी संलिप्ता बतायीं गई।

वहीं दूसरी ओर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिले में बेहतर पुलिससिंग कार्य कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र उपहार देकर सम्मानित किया गया है।
Leave a comment