बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पेड़ से झूलते युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना जयनगर टोला का बताया जा रहा है जहां 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सुखलाल हेंब्रम के रूप में हुई है जो बसहा-टुंडी निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार युवक चार दिन पूर्व अपने घर से धनबाद के लिए निकला था। लेकिन जब गांव की कुछ महिलायें सुबह टहलने के लिए निकली उसी दौरान उन्हें गमछे से लटक युवक का शव दिखा।
जिसके बाद सभी गांव वालों को सुचना दी गई। वहीं बरवाअड्डा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कपड़े में बाइक की चाबी मिली है वहीं युवक के कुछ कपडे खेत की आड़ी में पड़े मिले हैं।
ग्रामीणों ने बताया घटनास्थल से पुलिस पानी की बोतल और चखना मिला है। युवक के पास बाइक की चाबी होने के बावजूद घटनास्थल पर बाइक नहीं होना संदेह खड़ा करता है। वहीं पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।
Leave a comment