झारखंडब्रेकिंग

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब 40 लाख के अवैध अंग्रेजी शराब की खेप जब्त, दो गिरफ्तार

Share
Share
Khabar365news

पलामू : पलामू पुलिस ने गढ़वा जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 40 लाख है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो शराब की तस्करी में शामिल थे।

यह मामला 2 जून का है, जब पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा नंबर का एक ट्रक गढ़वा होते हुए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और सतबरवा थाना अंतर्गत पलामू ढाबा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक (HR69D 3182) को रोका। ट्रक चालक और खलासी ने शुरू में बताया कि ट्रक में धान का भूसा लदा है, लेकिन उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक के ऊपरी हिस्से में लदे भूसे के बोरे हटाए गए, और उसके नीचे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियाँ बरामद हुईं। इनमें इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड की बोतलें पाई गईं।
मौके पर उत्पाद विभाग को सूचित किया गया। पूछताछ में चालक और खलासी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके और ना ही संतोषजनक जवाब दे पाए। इस संबंध में सतबरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है (सतबरवा थाना कांड संख्या 60/25 दिनांक 02/06/2025)।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
1. देवेंद्र कुमार (25 वर्ष), पिता – पेमा राम, निवासी – मातासर भुर्टिया, थाना- नगना, जिला- बाड़मेर (राजस्थान)
2. लाल चंद (25 वर्ष), पिता – रतन राम, निवासी – पुनीयोकातला, थाना- गौड़ा (गिराब), जिला- बालोतरा (राजस्थान)

बरामद की गई अवैध शराब और अन्य सामान
1. इम्पीरियल ब्लू (180 ML)– 215 पेटी (10,320 बोतल)
2. इम्पीरियल ब्लू (375 ML) – 67 पेटी (1,608 बोतल)
3. इम्पीरियल ब्लू (750 ML) – 177 पेटी (2,124 बोतल)
4. रॉयल स्टैग (750 ML) – 23 पेटी (276 बोतल)
5. रॉयल चैलेंज (750 ML) – 21 पेटी (252 बोतल)
6. तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन
7. एक ट्रक (HR69D 3182)
8. तीस बोरा धान का भूसा

छापेमारी दल में शामिल लोग
1. S.I सह थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, सतबरवा थाना
2. स.अ.नि संतोष कुमार साहु, सतबरवा थाना
3. स.अ.नि सुबोध कुमार, सतबरवा थाना
4. स.अ.नि बसंत कुमार दुबे
5. हवदार रामस्वरूप यादव
6. आ.सं – 623 राज रंजन सिंह
7. आ.सं – 79 मो. इरसाद आलम (सभी पदाधिकारी – सतबरवा थाना)
पलामू पुलिस लगातार अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingDHANBADJharkhandझारखंडधनबादब्रेकिंग

पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Khabar365newsधनबाद : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में आज...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

हेमंत-कल्पना सोरेन ने विनोद पांडेय के परिवार को दी सांत्वना

Khabar365newsमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज राज्य समन्वय समिति...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

घाटशिला उपचुनाव में JLKM की एंट्री, प्रत्याशी का नाम जल्द होगा घोषित

Khabar365newsघाटशिला उपचुनाव को लेकर आज JLKM पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक...

BreakingHazaribaghJharkhandझारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

हजारीबाग जेल पर एसीबी का सख्त कदम, सुप्रीटेंडेंट से हुई लंबी पूछताछ

Khabar365newsहजारीबाग : जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग के सुप्रीटेंडेंट जितेंद्र सिंह...