रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साव उर्फ राजेन्द्र साथ, पिता स्व० नन्द किशोर साव, सा०-रसदा अम्बाटोला, थाना-बासल, जिला-रामगढ़, को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध बासल थाना कांड सं0-20/23, दिनांक 07.08.2023, धारा 302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने इस हत्याकांड को गंभीरता व महता को देखते हुये त्वरित गति से उदभेदन एवं अपराधकर्मियों का पता लगाने हेतु अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक एसआईटी स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा गहराई पूर्वक अनुसंधान / सघन छापेमारी किये जाने के उपरांत इस घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। अपराधकर्मियों के द्वारा इस घटना में प्रयुक्त किये गये पिस्टल / गोली बरामदगी इनके निशानदेही पर की गई है। गिरफ्तार किये गये इन सभी अपराधकर्मियों के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है जिसके अनुसार मृतक रौशन साव तथा इनलोगो के बीच जमीनी विवाद तथा रुपया-पैसे की लेन-देन को लेकर चले आ रहे पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को कारित किये जाने की बात बताई गई है। अनुसंधान के क्रम में इस घटना में संलिप्त पाये गये अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु S.I.T. द्वारा आसूचना संकलन करते हुये सघन छापेमारी की जा रही है।पकड़े गए अपराधकर्मी में शुभम् पांडेय पिता स्वर्गीय अशोक पाण्डेय।ओम प्रकाश पांडेय पिता राजकुमार पाण्डेय। प्रेम पांडेय पिता राजकुमार पाण्डेय को देशी पिस्टल एक दर्जन जिंदा गोली से साथ गिरफ्तार किया गया।छापेमारी दल में शामिल बिरेंद्र चौधरी एसडीपीओ। सुशील कुमार पुलिस निरीक्षक। अमर शुक्ला थाना प्रभारी। रघुनाथ सिंह थाना प्रभारी पतरातु। अमित कुमार ओपी प्रभारी भुरकुंडा। राजदीप कुमार ओपी प्रभारी भदानीनगर। शशि प्रकाश प्रभारी बरकाकाना। बिनय कुमार कुजू प्रभारी। मयंक प्रसाद एस आई। विजय कुमार लकड़ा इत्यादि
Leave a comment