रिपोर्ट/ आरिफ खान
कोर्रा (हजारीबाग):
कल दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना परिसर गेट के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 20–25 असामाजिक तत्वों ने नाजायज मजमा लगाकर थाना परिसर में ही आपस में झगड़ा-झंझट शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद कुछ उपद्रवी तत्व ओडी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों से उलझ गए और धक्का-मुक्की करने लगे।
लेकिन थाना प्रभारी अजीत कुमार की सूझबूझ, तत्परता और सख्त नेतृत्व के चलते पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों पर कड़ा एक्शन लिया। पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कोर्रा थाना कांड संख्या 09/26 दिनांक 17.01.26 के तहत मामला दर्ज कर पांच प्राथमिक अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
जोधन महतो उर्फ राकेश मेहता
दिव्यांशु कुमार
अशोक कुमार मेहता
सुरेंद्र प्रसाद मेहता
(सभी ग्राम कुरहा, थाना इचाक, जिला हजारीबाग)
अनुभव कुमार मेहता (ग्राम कुटी पीसी, थाना पद्मा, जिला हजारीबाग)
इन सभी पर धारा 115(2)/126(2)/132/189/190/191/221 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
“थाना परिसर में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उनकी इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पुलिस की गरिमा बनी रही बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी अजीत कुमार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जांबाज और सख्त पुलिस अधिकारी के रहते अपराधियों की अब खैर नहीं।
इस पूरी कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए हजारीबाग पुलिस अब और भी सख्त है। थाना प्रभारी अजीत कुमार की सक्रियता और नेतृत्व ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस पूरी मजबूती के साथ अपराध के खिलाफ खड़ी है।
Leave a comment