देशब्रेकिंग

पुजारी सत्येंद्र दास का निधन अयोध्या राम मंदिर के थे मुख्य पुजारी

Share
Share
Spread the love

UP : राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. उन्होंने 85 साल की उम्र में लखनऊ PGI में अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी के दिन ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में भर्ती कराया गया था. आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर अयोध्या के मठ मंदिरों में शोक की लहर है.

आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर PGI से अयोध्या लाया जा रहा है. उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लेकर शिष्य निकल चुके हैं. अंतिम संस्कार कल (13 फरवरी) अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होगा. हाल ही में PGI ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि सत्येंद्र दास को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों हैं.

सत्येंद्र दास ने राम मंदिर की सेवा में करीब 33 साल बिताए. फरवरी 1992 में जब ‘विवादित जमीन’ की वजह से राम जन्मभूमि की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पास चली गई थी तो वहां पुराने पुजारी महंत लालदास को हटाए जाने की चर्चाएं होने लगीं. इस बीच 1 मार्च 1992 को बीजेपी सांसद विनय कटियार, विश्व हिंदू परिषद के नेता और VHP के तब के चीफ अशोक सिंघल की सहमति से सत्येंद्र दास की नियुक्ति हुई थी.

1992 में जब उनकी राम मंदिर में नियुक्ति हुई थी, तब उन्हें वेतन के रुपए में हर महीने 100 रुपए मिलते थे. साल 1018  तक सत्येंद्र दास का वेतन सिर्फ 12 हजार रुपए महीना था. 2019 में अयोध्या के कमिश्नर के निर्देश के बाद उनका वेतन 13 हजार कर दिया गया था.  सत्येंद्र दास ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 1975 में संस्कृत विद्यालय से आचार्य की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद 1976 में उन्हें अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में व्याकरण विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी मिली थी.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंग

रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Spread the loveपूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक...

झारखंडब्रेकिंग

गुमला में आदिम जनजाति के युवक का शव फंदे से लटका मिला

Spread the loveगुमला जिले में एक आदिम जनजाति के युवक का शव...

झारखंडब्रेकिंग

धनबाद में शख्स से 2 लाख के चेन की छिनतई, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

Spread the loveधनबाद के सदर थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाएं...

झारखंडब्रेकिंग

पैसे मांगने पहुंची किन्नर तो दुकानदार ने हथौड़े से किया हमला

Spread the loveधनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक...