नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने बुधवार को देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि का यह पावन अवसर सभी के जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए।”
पीएम मोदी ने अपने संदेश के साथ सुर कोकिला लता मंगेशकर की मधुर आवाज में गाए गए देवी भजन ‘जगजननी के दर्शन’ का वीडियो भी साझा किया। इस पोस्ट में मातारानी के भजनों को लता मंगेशकर ने अपनी अनूठी गायकी से जीवंत कर दिया है, जिसे देखकर और सुनकर भक्त भावविभोर हो उठे।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर लिखते हुए देशवासियों को महानवमी की बधाई दी और माता दुर्गा से देश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
Leave a comment