Uncategorized

*विश्व यक्ष्मा(टीबी) दिवस के अवसर पर रामगढ़ उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

Share
Share
Spread the love

रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़

*5 टीबी मरीजों को गोद लेकर इलाज के दौरान उन्हें पोषण फूड बास्केट उपलब्ध कराने की उपायुक्त ने की घोषणा, टीबी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से सभी सक्षम लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार मरीजों को गोद लेने की अपील की।*

*★ टीबी बीमारी को खत्म करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे विभिन्न एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, अधिकारियों एवं कर्मियों की उपायुक्त ने की सराहना।*

*■ टीबी के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सबसे उपयुक्त, सभी सुविधाएं उपलब्ध।**———– उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा।*

रामगढ़: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।**कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने जिले वासियों एवं टाउन हॉल में उपस्थित सभी को विश्व यक्ष्मा दिवस की शुभकामनाएं दी।मौके पर उन्होंने टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम, अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना करते हुए कहां की आपके द्वारा अब तक रामगढ़ जिले को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य जो भी कार्य किए गए हैं वह सच में सराहनीय है। लेकिन अभी हमें और भी कार्य करना है, 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान इसमें जरूर दें। मौके पर उपायुक्त ने टीबी रोग को पहचानने एवं इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए रोग के उपचार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, रोग के लक्षण को पहचानने एवं इसमें सभी कार्यालयों, निजी संस्थानों, अस्पतालो, एजेंसियों आदि के महत्व की सभी को जानकारी दी।**कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेने की सराहना करते हुए स्वयं भी 5 मरीजों को गोद लेने एवं उनके इलाज के दौरान पोषण फूड बास्केट उपलब्ध कराने की घोषणा की। मौके पर उपायुक्त ने देश से टीबी रोग को खत्म करने के उद्देश्य से सभी सक्षम लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार मरीजों को गोद लेने एवं जो भी मदद हुए वे मरीजों को पहुंचा सकते हैं उस दिशा में कार्य करने की अपील की।**कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में टीबी रोग का सबसे बेहतर इलाज संभव है क्योंकि किसी मरीज के टीबी से ग्रस्त होने के उपरांत ना केवल मरीज को निशुल्क दवाइयां/जांच उपलब्ध कराई जाती हैं बल्कि महीने का ₹500 भी उपलब्ध कराया जाता है वही अगर सही समय पर रोग की पहचान कर ली जाए और ससमय दवाइयां ली जाए तो 6 महीने के अंदर यह रोग ठीक भी हो जाता है। उपायुक्त ने सभी से टीबी रोग को पहचानने एवं इसके उपचार के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की।**कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सभी को विश्व यक्ष्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने टीबी मरीजों के इलाज हेतु जिले में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के संबंध में भी सभी को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने पांच टीबी मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें इलाज के दौरान फूड बास्केट उपलब्ध कराने की घोषणा की।**विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टाउन हॉल, रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिन्हा एवं डॉ के एन प्रसाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल श्री उदय कुमार श्रीवास्तव व चिकित्सक डॉक्टर के चंद्रा ने देश को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सभी को जानकारी दी वहीं उन्होंने विभिन्न माध्यमों से इस दिशा में कार्य करने को लेकर भी सभी को जागरुक किया।**कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा टीबी रोग को खत्म करने की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया वहीं विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिए उत्थान कला दल के कलाकारों को मोमेंटो देकर उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया।**कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज के द्वारा दिया गया वहीं मंच का संचालन पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री अजय नारायण दुबे के द्वारा किया गया।*

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  







Related Articles
JharkhandRanchiUncategorizedआस्था

श्री शिव बारात आयोजन समिति की बैठक

Spread the loveप्रेस विज्ञप्ति——————–आज दिनांक 01-02-2025 दिन शनिवार को श्री अध्यक्ष श्री...