गिद्दी आज सीटू से संबंधित यूनियन लीडर प्रदीप रजक के नेतृत्व में रेलीगड़ा कोलयरी के प्रोजेक्ट इंजीनियर अरुण कुमार से मुलाकात किया। रेलीगड़ा कोलियरी में महीनों से गिद्दी डीएवी के लिए बस परिचालन बंद रहने के कारण सीसीएल के मजदूर के बच्चों एवं कॉलोनी के बच्चों को आने जाने में हो रहे परेशानी से अवगत कराया और बस परिचालन 1 जनवरी से नहीं चालू होने पर 2 जनवरी को रेलीगड़ा के मजदूरों एवं कॉलोनी वासियों को लेकर रैलीगड़ा e&m में तालाबंदी करने की चेतावनी दी तब जाकर प्रोजेक्ट इंजीनियर अरुण कुमार ने अपने वरीय पदाधिकारियों से परामर्श लेकर आश्वस्त किया कि वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एक जनवरी से पहले बस परिचालन चालू कर दिया जाएगा। यूनियन के वरिष्ठ नेता धनेश्वर तूरी,साबिर अंसारी,दशरथ करमाली,महेन्द्र तूरी, मुन्ना विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment