



हजारीबाग:विद्युत आंचल हजारीबाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय के द्वारा टाउन हॉल में एक समीक्षात्मक बैठक किया गया। उक्त बैठक में विभाग के अभियंताओं के साथ विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के सभी ऊर्जा मित्र और लाइनमैन शामिल थे। अधीक्षण अभियंता के द्वारा कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को यह निर्देश दिया गया की उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी बिजली उपलब्ध कराया जाए और बेहतर राजस्व की वसूली की जाए। श्री उपाध्याय के द्वारा विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के सभी ऊर्जा मित्रों को यह सख्त हिदायत दिया गया की उपभोक्ताओं को हर महीने समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराया जाए और उपभोक्ताओं की समस्याओं से भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा की विभाग का यह प्रयास रहेगा कि उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी बिजली मिले। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया की हर महीने अपने बिजली बिल भुगतान करने का प्रयास करें। श्री उपाध्याय ने विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के सभी लाइनमैन को भी यह निर्देश दिया की उपभोक्ताओं के समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही साथ साथ ही साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री उपाध्याय के द्वारा क्षेत्र के विद्युत अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा गया की उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाना सुनिश्चित करें और विद्युत ऊर्जा की चोरी की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाएं। उनके द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर को घर के बाहर लगाने पर भी जोर दिया गया।
इस बैठक में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र हजारीबाग के उप महाप्रबंधक श्री मुकुल कुमार गोडवाडे, कार्यपालक अभियंता हजारीबाग श्री अंगेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता वाणिज्य एवं राजस्व शेखर सुमन, MRT के विद्युत कार्यपालक अभियंता अवधेश लाल, MRT सहायक विद्युत अभियंता मनीषा कुमारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता तकनीकी अमित कुमार भगत, सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णदेव प्रजापति, अरविंद कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता अवतेश कुमार, प्रभास कुमार, अमित कुमार शर्मा, कृष्णा बालमुचू,के साथ सभी ऊर्जा मित्र और सभी लाइनमैन उपस्थित थे।
Leave a comment