
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू स्थित एस एस हाई स्कूल पतरातु के प्रांगण में पी भी यू एन एल पतरातू द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें पतरातू के लगभग 10 विद्यालयों ने भाग लिया मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार सहगल सीईओ ,श्री जियाउर रहमान एचआर हेड , संतोष कुमार , प्राचार्य रविंद्र रविदास ने सामूहिक रूप से फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ।

प्रदर्शनी में प्रत्येक विद्यालय के 6 मॉडल प्रदर्शित किए गए थे मुख्य अतिथि में देखकर काफी सराहा और भविष्य में इस वृहद रूप से आयोजन करने की बात कही एसएस हाई स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे

प्रमोद प्रकाश सिंह , विनेश्वर महतो, आनंद कुमार चितलांगिया ,अंजय कुमार ,मृत्युंजय कुमार ,विनोद कुमार ,विवेक उरांव ,फैजान मलिक, निर्मला कुमारी ,अंशु नीलम तिर्की ,श्वेता कुमारी, सोनाली ,अमूल सोरेन सुरेश कुमार, विगण कुमार, श्वेता कुमारी इत्यादि ने भाग लिया।

Leave a comment