धनबाद शहर की बैंक मोड़ ओवर ब्रिज रेलिंग की मरम्मती का कार्य विगत काफी दिनों से चल रही है रेलिंग से सफाई के दौरान निकाली गई मलबे को सड़क के किनारे छोड़ दिया गया जबकि आने जाने वाले राहगीरों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़कों की चौड़ाई भी काम हो गई बताते चलें ओवर ब्रिज पर जाम लगने से राहगीर हो या मोटरसाइकिल सवार हो गिरते गिरते बच चुके हैं इसे जल्द से जल्द सफाई कर सड़कों को दुरुस्त करनी चाहिए ताकि आने जाने वाले लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके
Leave a comment