डकरा खलारी मंडल भाजपा के राय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने व भाजपा की सरकार बनने के खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्म मनाया व एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई बाटकर आतिशबाजी कर होली और दिवाली एक साथ मनायी। इस मौके पर खलारी प्रखंड भाजपा के मंत्री राजू गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के नीतियों का जीत है दुनिया के सर्वाधिक नेताओं में एक प्रधानमंत्री मोदी जी एक अकेला सब पर भारी पड़े कांग्रेस का तुष्टिकरण, महिला शोषण, भ्रष्टाचार, एवं सनातन के खिलाफ दिए बयान उस पर भारी पड़ा कांग्रेस का जो हार है वह निर्णायक एवं भीषण हार है, मौके पर खलारी मंडल भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रितेश केसरी, उप प्रमुख एतवारा महतो, खलारी मंडल भाजपा के मंत्री राजू गुप्ता, गणेश कुमार महतो, नरेश महतो, संजय केसरी, पारस महतो, तरुण महतो, संतोष प्रजापति, चंद्रशेखर सिंह, अजय केसरी, शेखर सोनी, रामबृच महतो, किशन साव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
Leave a comment