
हजारीबाग : संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने की । बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रमा खलको ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान अपने अंतिम चरण पर है । इसलिए विशेषकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपना दायित्व तथा कर्तव्य को निष्ठापूर्वक समझना होगा । संगठन के व्यापक हित में उन्होंने जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत तथा बुथ लेवल एजेंट कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कि विचारधारा को जन-जन तक पहूंचाने के का कार्य करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन कैसे मजबूत हो, समाज के अंतिम व्यक्ति के घर तक संगठन की पहुंच कैसे बढ़े इसी सोच के साथ संगठन ने अधिक जान फुकने के की कवायद चल रही है । देश के तेजतर्रार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे जन मुद्दों को सांगठनिक रणनीति से सफल बनाना है तब कहीं संगठन को गति और आन्दोलन को सफलता मिलेगी । जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि जिला कमिटी के नेतृत्व में लगातार भाजपा की केन्द्र सरकार के विरोध में आंदोलन किए जा रहें हैं । प्रखंड स्तर, मंडल स्तर, बुथ स्तर और बीएलए दो गठन का कार्य हो रहा है । संगठन में नए लोंगो को बड़े पैमाने पर जोड़ा जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन चौपारण प्रखंड अध्यक्ष प्रिती गुप्ता जबकी धन्यवाद ज्ञापन जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने किया । मौके पर प्रदेश महासचिव मिनू सिंह, कल्पना भगत, अनस्तसिया मुर्मू, सुनैना देवी, ऊषा रानी, शबाना खातून, कंचन महतो, पूजा कुमारी, रिंकू देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी, मुनिया देवी, धनवा देवी, फुलमति देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, संजू देवी, मंजू देवी, चिंता देवी, रिना देवी, निशा देवी, सुजाता कुमारी, मुनिया देवी, दुलारी देवी, कंचन माला देवी, मुंदरी देवी, रूबी देवी, आरती कुमारी, सुजाता देवी, कंचन देवी, रीना देवी, मालती देवी, मोसेमात वीणा देवी, रूना देवी, वीणा देवी के अतिरिक्त कई महिला उपस्थित थे ।
Leave a comment