रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय में आज गुरुवार को बी सूत्री की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता झारखंड सरकार मंत्रालय के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया।इस बैठक में उपस्थित बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद रामगढ़ डीसी डीडीसी और एसडीओ 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा। जिला सदस्य प्रदीप साहू। बालेश्वर बेदिया उपस्थित थे।इस दौरान रामगढ़ 20सूत्री सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप साहू ने जिंदल और एनटीपीसी के विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों और सवाल पर बैठक में चर्चा किया। इसके अलावा बलकूदरा छाय डैम देवरिया रेलवे लाइन के पास पूल का निर्माण कार्य को समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। 20 सूत्री मांग पत्र महिला एवं बाल समाज कल्याण विभाग में महिला बच्चों की रुकी हुई स्पॉन्सरशिप का पैसा सौंपा जाए। प्रदीप साहू ने इस बैठक में विस्थापितों के विभिन्न समस्याओं से सभी को अवगत कराया। साथ ही प्रदीप साहू ने बी सुत्री मांग पत्र मंत्री जी को सौंपा गया। पूरे मामले पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभी बिंदुओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया। कहा 4 दिनों के अंदर जांच कर पूरे मामले का निपटारा किया जाएगा एनटीपीसी और जिंदल के सवालों पर रामगढ़ एसडीओ द्वारा वार्ता के लिए प्रदीप साहू को जल्द संपर्क कर बुलाया जाएगा।
Leave a comment