रामगढ़: आयोजित कार्यक्रम मैं पागल हूं मोहब्बत का कारोबार करता हूं…शब्ददीप साहित्यिक चैनल का भव्य उदघाटन50 से ज्यादा कवि, शायर हुए शामिल शब्द दीप साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष एवं बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर एक शाम वीर शहीदों के नाम कवि सम्मेलन सह शब्द दीप सम्मान समारोह होटल शिवम इन में भव्य तरीके से संपन्न हुआ। संस्था के संस्थापक सुदीप संकल्प ने कहा कि शब्द दीप के माध्यम से सभी नवांकुर कवि, शायरों को मंच देने का काम किया जाएगा। शब्द दीप यूट्यूब चैनल अपने मंच से उसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करेगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी विजय मेवाड़, कवि सरोज झा झारखण्डी शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक सुदीप अग्रवाल संकल्प ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ गीतकार राकेश नाजुक के द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। सरोज झा झारखण्डी ने अपनी रचना खुले दिल से यारों में यह स्वीकार करता हूं दीवाना हूं दीवानों से मैं प्यार करता हूं, मुबारक हो उनको ये दुनिया की तिज़ारत जी मैं पागल हूं मोहब्बत का कारोबार करता हूं। मौके पर चंद्रिका ठाकुर देशदीप, अंशिता सिन्हा सहित दर्जनों कवि, कवियत्रियों ने कविता पाठ किया। संचालन हजारीबाग कवि अनंत ज्ञान और राकेश नाजुक ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रांत मोहन ,मनोज विश्वदीप,अमित कुमार,अनिल सिन्हा, शौर्य प्रतीक, किशन आनंद, सचिन कांत झा, गौरव कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल थे। इस शुभ अवसर वार्ड अधिकारी कृति गौरव और गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कारला, जीवन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थें। धन्यवाद ज्ञापन मनोज विश्वदीप ने किया।राष्ट्रीय कवि संगम ने किया सम्मानितराष्ट्रीय कवि संगम झारखंड प्रांत के प्रांतीय महामंत्री सरोज झा झारखंडी और प्रांतीय संगठन मंत्री राकेश नाजुक ने युवा चित्रकार वैभव शर्मा और कर्णधार के संस्थापक विक्रांत कुमार को मौके पर विशेष रूप से सम्मानित किया। श्री झारखंडी ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम सभी रचनात्मक और सृजनात्मक युवाओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। मौके पर संस्था के अन्य लोगों ने दोनों को बधाई दी।
Leave a comment