रामगढ़ : रामगढ़ विधायक ममता देवी ने आज गोला से सिल्ली मोड़ तक बन रहे नाली निर्माण कार्य और ऊपरबरगा में चल रहे कालीकरण सड़क कार्य का औचक निरीक्षण किया। लगभग 15 करोड़ की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के दौरान उन्होंने कई अनियमितताएं और खामियां पाई। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि जहां नाली की ढलाई 4 इंच की होनी चाहिए थी, वहां मात्र 1 इंच की ढलाई की गई है। वहीं, ऊपरबरगा के कालीकरण सड़क में भी 1 इंची की कटौती सामने आई।
विधायक ममता देवी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित उच्च अधिकारियों से तत्काल जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जनता के पैसे से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता अनिवार्य है।” विधायक के औचक निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है
Leave a comment