
हजारीबाग: मानवता की मिसाल पेश करते हुए सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने देर रात 9:30 बजे बी-नेगेटिव ब्लड डोनेट कर एक मूक-बधिर मरीज की जान बचाई।
बी-नेगेटिव ब्लड जैसा दुर्लभ ग्रुप लाखों में किसी एक व्यक्ति के पास ही पाया जाता है, ऐसे में इतनी देर रात तुरंत ब्लड देना अपने आप में एक असाधारण और प्रेरणादायक कार्य है।
अजय कुमार सिंह इससे पहले गोरहर थाना प्रभारी रह चुके हैं और उससे पहले उन्होंने लोहसिंघना थाना में भी अपनी सेवा दी थी। वे न केवल अपने कर्तव्यों में निपुण हैं, बल्कि समाज सेवा की भावना से ओत-प्रोत एक नेकदिल पुलिस अधिकारी हैं।
समाजसेवी इम्तियाज हसन उर्फ विक्की का कहना है कि “ऐसे ही पुलिसकर्मी असली हीरो होते हैं, जो यूनिफॉर्म में रहकर मानवता की सेवा का सच्चा उदाहरण बनते हैं।”
लोगो ने कहा कि “अजय सर जैसे अधिकारी पुलिस विभाग की असली पहचान हैं। उनका यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।”
इस नेक कार्य के लिए सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को जनता और समाज के बीच से ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
Leave a comment