Jharkhand

हेमंत हटाओ, झारखण्ड बचाओ

Share
Share
Khabar365news

सांसद जयंत सिन्हा ने बरही में किया भाजपा, झारखण्ड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का स्वागत

हम सभी अवगत हैं कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा, झारखण्ड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्य की निकम्मी जेएमएम-कांग्रेस सरकार को हटाने के उद्देश्य से संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं। झारखण्ड की 81 विधानसभाओं से यह यात्रा होकर गुज़रेगी। यह संकल्प यात्रा 4 सितम्बर को हज़ारीबाग लोकसभा की बरही विधानसभा पहुंची।

सांसद जयंत सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी और उनकी संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया। बरही में आयोजित विशाल जनसभा में हज़ारों लोग शामिल हुए। इस जनसभा की अध्यक्षता भाजपा, हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष अशोक यादव व मंच संचालन भाजपा, हज़ारीबाग जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय ने किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बरही आकर लग रहा है हमारी संकल्प यात्रा अब जनसंकल्प यात्रा में बदल चुकी है। मुझे बताते हुए दुःख हो रहा है कि झारखण्ड सरकार में शासन समेत हर व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। आज बिना पैसे के कोई काम नहीं करवाया जा सकता। बालू समेत अन्य संसाधनों की चोरी हो रही है। हेमंत सोरेन की सरकार से जनता त्रस्त है।

सांसद जयंत सिन्हा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि इस यात्रा के माध्यम से हम क्या संकल्प कर रहे हैं। यह संकल्प “हेमंत हटाओ और झारखण्ड बचाओ” है। झारखण्ड की जेएमएम-कांग्रेस जैसी विफल सरकार इस राज्य और देश ने कभी नहीं देखी है। झारखण्ड में भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य में कोयला, गिट्टी और बालू की चोरी खुलेआम की जा रही है। गाय, शराब और अफीम समेत हर किस्म की तस्करी हो रही है। झारखण्ड सरकार के विधायक और उनसे जुड़े लोग भी अवैध कामों में लगे हुए हैं। इस निक्कमी सरकार में हमारी माताएं, बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं है। राज्य में लूटपाट और हत्याएं दिन दहाड़े हो रही हैं। हर विभाग में जनता से वसूली की जा रही है, क्योंकि रांची में हर पद के लिए सरकार द्वारा पैसे लिए जा रहे हैं। जब पद खरीदकर अधिकारी जनता के बीच आता है तो वो यही कहता है कि हमने पैसा दिया है, तो हम जरूर वसूली करेंगे।

झारखण्ड को अगर हमें बचाना है तो जनता को ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को याद रखना होगा। 2014 में यह भाजपा का चुनावी नारा था, लेकिन लगभग 10 वर्षों में मोदी सरकार ने इसे वास्तविकता बना दिया। देश में सबका साथ और सबका विकास हुआ है। हमारी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। कोरोना से सुरक्षा के लिए सबका मुफ्त टीकाकरण हुआ है। हर घर में शौचालय बना है, करोड़ों लोगों का बैंक खाता खुलवाया गया है। सबके घर तक बिजली पहुंचाई गयी है और यही सबका साथ, सबका विकास है।

प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं और नीतियों से हज़ारीबाग लोकसभा का बहुमुखी विकास हो रहा है। यहाँ वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन आयी है। 12 सितम्बर को इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है। बरही में अस्पताल बनाया गया और ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी। यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मज़बूत बनाया जा रहा है। गौरिया करमा में भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र स्थापित हुआ है। एचपीसीएल का बॉटलिंग प्लांट खोला गया है। यह सभी काम मोदी जी की भाजपा सरकार ने कर के दिखाए हैं। हमें संकल्प यात्रा में ‘हेमंत हटाओ, झारखण्ड बचाओ’ का संकल्प लेना होगा। मुझे विश्वास है कि हज़ारीबाग लोकसभा समेत झारखण्ड की जनता 2024 में राज्य की विफल सरकार को हटाने जा रही है।

इस विशाल जनसभा में सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, पूर्व सांसद रविंद्र राय व पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे समेत अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

शनि मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा , गुड़ तिलकुट का किया-पुनीत पाठक शनि मंदिर समिति अध्यक्ष

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पतरातू जयनगर शनि मंदिर प्रांगण में...

CrimeJharkhandpatratupatratuRamgarh

मारपीट के एक आरोपी को भेजा गया जेल

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातुरविवार को शराब के नशे में एसएस...

JharkhandPakur

आग की एक चिंगारी और राख हो गई ज़िंदगी

Khabar365newsगरीबी पर टूटा कहर, काजीरकोड़ा में उजड़ा एक पूरा परिवार पाकुड़ से...

BreakingCrimeJharkhandPakur

प्रगतिशील पाकुड़ बनाम जाली एटीएम लॉटरी का अंधा खेल

Khabar365newsहिरणपुर में खुलेआम फल-फूल रहा अवैध सिंडिकेट, प्रशासन की चुप्पी पर उठे...